Business, Partner, Family, Female & Friend

Depression, Erection & Dysfunction

Do not take your performance negative
पार्टनर, डॉक्टर और हमारे एक्सपर्ट्स

क्या आपको सेक्स के बारे में सही ज्ञान है ?

परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन

सेक्स जीवन का एक अहम हिस्सा है। जब महिलाएं या पुरुषों के यौन जीवन में परेशानियां आने लगती हैं, तो ऐसे में तनाव होना स्वभाविक है। लेकिन, अधिकतर लोग यौन संबंधी तकलीफों को किसी से भी शेयर करने से डरते हैं। इससे यह परेशानियां कम नहीं होती, बल्कि बढ़ती जाती हैं। लेकिन, अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं और अपने यौन जीवन को भी हेल्दी व सुखी बनाना चाहते हैं। तो इनके बारे में हमारे काउंसलर से बात करना जरूरी है। अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करने में बिलम्ब नहीं करें ।   

इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या का कारण

सेक्स एजुकेशन के बारे में सही ज्ञान नहीं है ?

अगर आपको सेक्स एजुकेशन के बारे में सही ज्ञान नहीं है, तो इससे भी सेक्शुअल एंग्जायटी हो सकती है जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या का कारण बन सकती है। अपने पार्टनर, डॉक्टर और हमारे एक्सपर्ट्स से सेक्स के बारे में जानना आपको कई समस्याओं से बचा सकता है उनमें परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) भी शामिल हैं। इसके लिए आप हमारे काउंसलर से संपर्क कर सकते हैं। उनकी सलाह आपको इससे रहत दिला सकती है।

परफॉरमेंस एंग्जायटी

परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Performance Anxiety and Erectile Dysfunction) के बीच में क्या लिंक है, इसके बारे में बताने से पहले हम परफॉरमेंस एंग्जायटी के बारे में बता दें। परफॉरमेंस एंग्जायटी का अर्थ है किसी व्यक्ति के मन में अपनी सेक्शुअल परफॉरमेंस को लेकर भय होना। यह समस्या व्यक्ति की सेक्शुअल एक्टिविटी के दौरान सही से परफॉर्म न कर पाने के नेगेटिव विचारों से जुड़ी हुई है। इसमें रोगी यौन अक्षमता या साथी को न खुश करने में असमर्थता के बारे में सोच कर चिंतित हो जाता है। परफॉरमेंस एंग्जायटी के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं:

(१). बॉडी इमेज (Body Image) (२). पीनस साइज (Penis Size) (३). रिलेशनशिप इश्यूज (Relationship Issues) (४). आर्गेज्म को लेकर चिंता (Stress Related to Orgasm)

कुछ घरेलू मुद्दे जैसे फायनेंशियल चीजें, फैमिली इशू काम में तनाव आदि भी व्यक्ति की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर ड़ालते हैं, जिससे उन्हें परफॉरमेंस एंग्जायटी होती है। अगर आप इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आज और अभी अपना स्लॉट बुक करें। अपनी समस्या से निजात पायें।हमारे एक्सपर्ट आपकी मदद करने के लिए तैयार बैठे हैं । 

अबी नई शुरूआत पॉजिटिविटी के साथ

नपुंसकता (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) क्या है?

Relationship Skills

इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) पुरुषों में एक ऐसी समस्या है जिसमें उनके लिंग (पेनिस) में सेक्स के दौरान उत्तेजना नहीं पैदा होती या फिर इरेक्शन ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिकता। जब खून का प्रवाह आपके पेनिस तक उचित मात्रा में नहीं होता है, तब उत्तेजना की कमी के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या पैदा होती है।

इनमें से कुछ मुख्य कारण 

तनाव, डिप्रेशन, चिंता, रिश्तों में समस्या, पोर्न की लत, सेक्स परफॉरमेंस की चिंता, आत्म सम्मान में कमी

अपने आप पर यकीन रखो  

परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन से गुजरने वाला व्यक्ति सेक्शुअल फेलियर के कारण यह चिंता करने लगता है कि उसका पार्टनर क्या सोच रहा होगा। लेकिन, जब आप सेक्शुअल गतिविधि कर रहे हों, तब इस सब बातों के बारे में सोचना आपको छोड़ना होगा। उस समय आप उस पर ध्यान दें जो आपके पास हो। कुछ अच्छी चीजों के बारे में सोचें ताकि आपकी चिंता कम हो।

अगर फिर भी आपकी समस्या बनी हुयी है तो संकोच नही करें यकीन करें और हमारे काउंसलर से मिलने के लिए अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करें।

11

परफॉरमेंस एंग्जायटी और इरेक्टाइल डिसफंक्शन

दोनों का ही समय पर उपचार जरूरी है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन को पुरुषों में नपुंसकता भी कहा जाता है। इसमें पुरुष को इरेक्शन में समस्या होती है। इस समस्या के कारण या तो पुरुषों में इरेक्शन हो ही नहीं पाता या सेक्शुअल परफॉरमेंस के लिए यह इरेक्शन अपर्याप्त होता है। यह समस्या पुरुषों के मानसिक के साथ-साथ निजी जीवन पर भी बुरा असर डालती है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन के करई कारण हो सकते हैं जैसे:

(A). हार्मोनल बैलेंस   (B). न्यूरोलॉजिकल फैक्टर्स  (C). ब्लड सर्कुलेशन (D ). मेंटल हेल्थ और साइकोलॉजिकल फैक्टर्स   (E). डिप्रेशन (F ). लौ टेस्टोस्टेरोन लेवल्स   (G). स्मोकिंग  (H ). शराब   (I). गंभीर बीमारी (J). चोट लगना (K). कुछ दवाईयां 

Do not take your performance negative

अधिकतर व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी सेक्शुअल अनुभवों में निराशा महसूस करते ही हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि इसका कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन ही हो। यह चिंता, निराशा और भय भविष्य में यौन संबंधों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर किसी समय आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप सेक्स में असमर्थ हैं। जब आप चिंता या तनाव से बाहर निकलेंगे तो उस समय पर संभोग का मजा ले पाने में सक्षम होंगे। ऐसे में अगर कोई सिमटम आपके अपनी लाइफ में दिखाई दे तो तुरंत काउंसलर की मदद से इसका इलाज करें। 

Our Counseling Process

हमारी परामर्श प्रक्रिया

आपका पहला कदम हमें अपनी प्रारंभिक नियुक्ति निर्धारित करने के लिए कॉल करना है। हम आपको एक काउंसलर के साथ जोड़गें जो आपके वर्तमान ज़रूरत के लिए सबसे उपयुक्त होगा।

आपका प्रारंभिक मूल्यांकन सत्र आपको काउंसलर के साथ तालमेल बनाने और उन्हें अपने बारे में कुछ पृष्ठभूमि प्रदान करने का अवसर प्रदान करवायेगा। इसके अलावा सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए आपसे मिलकर तय करेंगे कि किस प्रकार के उपचार से आपको सबसे अधिक लाभ होगा।

अपने पहले सत्र के अंत में, यदि आप आगे बढ़ने का निर्णय लेते हैं और उस काउंसलर के हिसाब से काम करते हैं, तो आपको आगे की नियुक्तियों को निर्धारित करने के लिए कहा जाएगा। अपनी दूसरी नियुक्ति पर, आपको अपने काउंसलर के साथ बीते अनुभव के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रस्तावित भी किया जाएगा।

+919454132567 पर कॉल करें और अधिक जानने या अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए हमारे कार्यालय के किसी भी कर्मचारी से बात करें।

Call +919454132567 and speak to any of our office staff to learn more or schedule an appointment.

PHEME INDIA CONSULT ADVANTAGES

THE BENEFITS OF COUNSELING & CONSULTANCY WITH "PHEME INDIA CONSULT"

Help & Support

आपको जब भी हमारी सहायता की आवश्यकता हो, आप हमें बेझिझक कॉल करें

+919454132567

Mon-Sat

10 am to 07 pm